कुल पेज दृश्य

15 जनवरी 2016

नियम तोडऩे वालों पर सेबी करेगा कार्रवाई!


देश में जिंस कारोबारियों के खिलाफ कर विभाग की कार्रवाई के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) जिंस बाजार में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कदम उठा सकता है। इस बारे में एक वरिष्ठï वाणिज्यिक अधिकारी ने कहा, 'अब तक कोई संयुक्त कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन हम सेबी के अधिकारियों और अन्य विभागों के साथ सूचनाएं साझा करते हैं।'
 अधिकारी ने कहा कि इससे पहले सेबी भी जिंस कारोबारियों पर आईटी विभाग की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी मांग चुका है। अगर जिंस और वायदा बाजार में कीमतों में छेड़-छाड़ में तार जुड़ा पाया जाता है तो कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि जिंस बाजार नियामक ने एक्सचेंजों से भी सूचनाएं जुटाई हैं। इस महीने के पहले सप्ताह में शहर के दाल कारोबारी और कमोडिटी ब्रोकर मनोज अग्रवाल और अरिहंत फ्यूचर्स ऐंड कमोडिटीज लिमिटेड पर आय कर विभाग ने कर प्रवंचना और  दलहन की कीमतों में छेड़-छाड़ के आरोपों के बाद छापे मारे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: