अमेरिका में कच्चे तेल के इन्वेंट्री डेटा से पहले कच्चे तेल में
गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 48 डॉलर के भी नीचे फिसल गया
है। वहीं ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के नीचे आ गया है। जो पिछले 5.5 साल का
निचला स्तर है। लेकिन आज इन्वेंट्री डेटा काफी अहम हो सकता है। क्योंकि
ब्रेंट का अगला टार्गेट 45 डॉलर माना जा रहा है। वही घरेलू बाजार में
एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.60 फीसदी फिसलकर 3000 रुपये के करीब आ गया
है। हालांकि इन सबके बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी आई है।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती दिख रही है। जबकि नैचुरल गैस 2
फीसदी मजबूत होकर 190 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी कमजोर होकर 27300 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख ही है और ये 37680 रुपये के नीचे नजर आ रही है।
एमसीएक्स पर बेसमेटल में भी सुस्ती नजर आ रही है। एल्युमिनियम सपाट होकर 120 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 400 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। जबकि निकेल में हल्की बढ़त दिख रही है और ये 970 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। लेड में 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं जिंक सपाट होकर 138 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 3100, स्टॉपलॉस - 3150 और लक्ष्य - 3020
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 186, स्टॉपलॉस - 189 और लक्ष्य - 180
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3460, स्टॉपलॉस - 3430 और लक्ष्य - 3520
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 8960, स्टॉपलॉस - 8780 और लक्ष्य - 9500
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी कमजोर होकर 27300 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख ही है और ये 37680 रुपये के नीचे नजर आ रही है।
एमसीएक्स पर बेसमेटल में भी सुस्ती नजर आ रही है। एल्युमिनियम सपाट होकर 120 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 400 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। जबकि निकेल में हल्की बढ़त दिख रही है और ये 970 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। लेड में 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं जिंक सपाट होकर 138 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 3100, स्टॉपलॉस - 3150 और लक्ष्य - 3020
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 186, स्टॉपलॉस - 189 और लक्ष्य - 180
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3460, स्टॉपलॉस - 3430 और लक्ष्य - 3520
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 8960, स्टॉपलॉस - 8780 और लक्ष्य - 9500
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें