कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव जारी है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 6 साल के निचले स्तर पर है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 44 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2750 रुपये पर आ गया है।
अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार 89 लाख बैरल बढ़ गया है। बाजार को उम्मीद थी कि भंडार 42 लाख बैरल बढ़ेगा। डॉलर में मजबूती से भी कच्चे तेल पर दबाव है। एफओएमसी ने इस साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं जिससे डॉलर में मजबूती आई है। हालांकि नैचुरल गैस में काफी बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 176.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इकोनॉमी में हो रहे सुधार के चलते इस साल ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं जिससे बुलियन मार्केट पर दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1280 डॉलर के करीब है। हालांकि, रुपये में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में सोना मामूली बढ़त दिखा रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 27780 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी के दाम 17.80 डॉलर के करीब हैं। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 0.75 फीसदी टूटकर 39200 रुपये के नीचे आ गई है।
बेस मेटल्स में दबाव देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है और इसका भाव 335.6 रुपये पर आ गया है। निकेल करीब 0.75 फीसदी गिरकर 910 रुपये के नीचे आ गया है। लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एल्युमिनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 113 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
एफओएमसी के कमेंट के बाद मेटल्स की कीमतों पर दबाव है। एफओएमसी ने अमेरिका में रोजगार में बढ़ोतरी के मद्देनजर इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान में कटौती की आशंका से भी बाजार पर दबाव है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 2015 में घटकर 7 फीसदी के आसपास रहने के आसार हैं।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो हल्दी की कीमतों में आज बढ़त देखी जा रही है। हल्दी की नई फसल की आवक शुरू हो गई है लेकिन उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 1 फीसदी की उछाल के साथ 8230 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
वहीं जीरे में 1 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट है। नई फसल की आवक शुरू होने से जीरे पर दबाव है। लेकिन इस साल जीरे के उत्पादन में कमी की आशंका है। एनसीडीईएक्स पर जीरा 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 14500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
एडेलवाइस फाइनेंशियल की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2760, स्टॉपलॉस - 2795 और लक्ष्य - 2700
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 177, स्टॉपलॉस - 174 और लक्ष्य - 182
निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 910, स्टॉपलॉस - 898 और लक्ष्य - 930
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 338, स्टॉपलॉस - 334 और लक्ष्य - 343
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27750, स्टॉपलॉस - 27950 और लक्ष्य - 27450
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 39250, स्टॉपलॉस - 39500 और लक्ष्य - 38900 (hindimoneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें