सरकार ने चालू सीजन में चीनी एक्सपोर्ट पर सब्सिडी का रास्ता साफ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक फूड मिनिस्ट्री ने रॉ शुगर एक्सपोर्ट पर सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। अगले हफ्ते कैबिनेट इसे अंतिम मंजूरी मिल सकती है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार चीनी मिलों को रॉ शुगर एक्सपोर्ट पर 4000 रुपये प्रति टन की सब्सिडी देगी जो पिछले साल के मुकाबले 700 रुपये प्रति टन ज्यादा है। सरकार की ओर से 5600 करोड़ रुपये की सब्सिडी चीनी मिलों को दी जाएगी। ये सब्सिडी अक्टूबर 2014 से सितंबर 2015 तक लागू होगी। ये सब्सिडी 14 लाख टन रॉ शुगर एक्सपोर्ट पर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें