ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने के लिए आज मांगी जाने वाली निविदा का ब्यौरा
आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना के तहत रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को जारी की जाने वाली निविदा इस प्रकार है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) 29 जनवरी को दिल्ली में 25,000 टन पुराने और 75,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। पुराने गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,640 रूपये प्रति क्विंटल है।
हरियाणा में एफसीआई 1,85,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं के लिए निविदा नहीं मांगी जायेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
पंजाब में एफसीआई 1,52,000 टन पुराने गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा जारी करेगी। पंजाब में नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा नहीं मांगी गई। पंजाब में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
उत्तर प्रदेष में एफसीआई 98,400 टन पुराना गेहूं और 1,600 टन नया गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। उत्तर प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,586 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,656 रूपये प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में एफसीआई 98,000 टन पुराने और 2,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। राजस्थान में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,581 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,651 रूपये प्रति क्विंटल है।
उधर मध्य प्रदेष में भारतीय खाद्य निगम ने 1,22,400 टन नया गेहूं और 2,600 टन पुराना गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा आमंत्रित की है। मध्य प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
------
खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक का ब्यौरा
केंद्र सरकार ने हाल ही में खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक में जो बदलाव किया है उसका ब्यौरा निम्नलिखित है।
खाद्यान्न स्टॉक चावल गेहूं रिर्जव चावल गेहूं कुल स्टॉक
पहली अप्रैल 115.8 44.6 20 30 210.4
पहली जुलाई 115.4 245.8 20 30 411.2
पहली अक्टूबर 82.5 175.2 20 30 307.7
पहली जनवरी 56.1 108.0 20 30 214.1
आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना के तहत रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को जारी की जाने वाली निविदा इस प्रकार है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) 29 जनवरी को दिल्ली में 25,000 टन पुराने और 75,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। पुराने गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,640 रूपये प्रति क्विंटल है।
हरियाणा में एफसीआई 1,85,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं के लिए निविदा नहीं मांगी जायेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
पंजाब में एफसीआई 1,52,000 टन पुराने गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा जारी करेगी। पंजाब में नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा नहीं मांगी गई। पंजाब में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
उत्तर प्रदेष में एफसीआई 98,400 टन पुराना गेहूं और 1,600 टन नया गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। उत्तर प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,586 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,656 रूपये प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में एफसीआई 98,000 टन पुराने और 2,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। राजस्थान में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,581 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,651 रूपये प्रति क्विंटल है।
उधर मध्य प्रदेष में भारतीय खाद्य निगम ने 1,22,400 टन नया गेहूं और 2,600 टन पुराना गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा आमंत्रित की है। मध्य प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
------
खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक का ब्यौरा
केंद्र सरकार ने हाल ही में खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक में जो बदलाव किया है उसका ब्यौरा निम्नलिखित है।
खाद्यान्न स्टॉक चावल गेहूं रिर्जव चावल गेहूं कुल स्टॉक
पहली अप्रैल 115.8 44.6 20 30 210.4
पहली जुलाई 115.4 245.8 20 30 411.2
पहली अक्टूबर 82.5 175.2 20 30 307.7
पहली जनवरी 56.1 108.0 20 30 214.1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें