कुल पेज दृश्य

15 जनवरी 2015

कच्चे तेल में बढ़त लौटी, सोना फिसला

कच्चे तेल में 2 साल की सबसे बड़ी इंट्रा डे बढ़त देखी गई है। 5.5 फीसदी की उछाल के साथ नायमैक्स पर भाव 49 डॉलर के करीब आ गए हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड 3 फीसदी चढ़कर 48 डॉलर के पार हो गया है।

फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 48.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रैंट क्रूड 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 49.34  डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

कॉमैक्स पर सोना 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1,230 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 16.79 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।

कार्वी कॉमट्रेड के तपन त्रिवेदी की ट्रेडिंग टिप्स

कच्चा तेलः एमसीएक्स बेचें 3000 रुपये लक्ष्य 2850 रुपये स्टॉपलॉस 3180 रुपये


कॉपरः एमसीएक्स बेचें 350 रुपये लक्ष्य 342 रुपये स्टॉपलॉस 354 रुपये hindimoneycantrol.com

कोई टिप्पणी नहीं: