एफओएमसी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और फेड ने कम से कम जून तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत दिए है। एफओएमसी के फैसले के बाद सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है, कॉमेक्स पर सोना 1280 डॉलर के करीब है। कच्चा तेल भी करीब 4 फीसदी गिरकर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंचा था, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। नायमैक्स पर क्रूड करीब 44.5 डॉलर के नीचे का स्तर छू चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.70 फीसदी फिसलकर 2750 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 2.25 फीसदी बढ़कर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। सोना सपाट होकर 27760 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 39255 रुपये के नीचे दिख रही है।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में कमजोरी दिख रही है। एल्युमीनियम 0.20 फीसदी गिरकर 112 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.70 फीसदी गिरकर 335 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल सपाट होकर 908 रुपये करीब नजर रहा है। जबकि लेड 0.5 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में भी 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा सपाट होकर 3325 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि गेहूं का फरवरी वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1676 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3360, स्टॉपलॉस - 3432 और लक्ष्य - 3275
गेहूं एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 1660, स्टॉपलॉस - 1640 और लक्ष्य - 1685
एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह
निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 905, स्टॉपलॉस - 890 और लक्ष्य - 935
लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 114, स्टॉपलॉस - 112.5 और लक्ष्य - 116.5 9 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें