अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल कच्चे तेल में आई भारी तेजी का असर आज घरेलू कारोबार पर पड़ा है और एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 4 फीसदी उछल कर 2975 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। रुपए में मजबूती के बावजूद इसमें करीब 100 रुपये की तेजी आई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब क्रूड की कीमतें दबाव मे आ गई हैं। नायमैक्स और ब्रेंट क्रूड दोनों ही अब 49 डॉलर के नीचे आ गए हैं। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 54 लाख बैरल बढ़ गया है। जो अनुमान से करीब 13 गुना ज्यादा है। वहीं अमेरिका के रिटेल सेल्स में 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है।
इस बीच सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 1.5 फीसदी गिरकर 27000 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। गौर करने वाली बात ये है कि कॉमैक्स पर सोना अभी भी 1230 डॉलर के पास है।
मेटल्स में तेजी आई है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी बढ़कर 110 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं रुपये में मजबूती के बावजूद एमसीएक्स पर कॉपर का दाम करीब 1.5 फीसदी चढ़ गया है और ये 352 रुपयो को आस पास कारोबार कर रहा है। दूसरे मेटल्स भी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। निकेल 0.85 फीसदी मजबूत होकर 900 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं लेड 1 फीसदी चढ़कर 110 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। हालांकि ये तेजी कितनी टिकाऊ है, क्योंकि चीन में कॉपर की कीमतों में आज भी करीब 4 फीसदी की गिरावट है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 355, स्टॉपलॉस - 362 और लक्ष्य - 338
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 910, स्टॉपलॉस - 940 और लक्ष्य - 840
सोना एमसीएक्स ( फरवरी वायदा): खरीदें - 26800, स्टॉपलॉस - 26600 और लक्ष्य - 27200
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 3040, स्टॉपलॉस - 3100 और लक्ष्य - 2920
एल्युमीनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 111, स्टॉपलॉस - 112 और लक्ष्य - 109
लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 110, स्टॉपलॉस - 111.20 और लक्ष्य - 108.20 hindimoanycantrol.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें