ईसीबी के राहत पैकेज का सोने की कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कॉमैक्स पर सोना दबाव के साथ 13 सौ डॉलर के नीचे है। वहीं चांदी में भी सुस्ती है। हालांकि कच्चे तेल में तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछलकर 47 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट में भी 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है।
एमसीएक्स पर सोना और चांदी सपाट कारोबार कर रहे है। सोना 28000 रुपये के करीब जबकि चांदी 40000 रुपये के आसपास नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी चढ़कर 2920 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 2.50 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपये के करीब दिख रहा है।
घरेलू बाजार में बेसमेटल्स में सुस्ती देखने के मिल रही है। एल्युमीनियम 0.4 फीसदी टूटकर 115 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर करीब 1 फीसदी गिरकर 350 रुपये के नीचे नजर आ रही है। निकेल में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि लेड 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जिंक में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है और ये 130 रुपये के करीब दिख रहा है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का फरवरी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 3335 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि कपास का अप्रैल वायदा 0.25 फीसदी मजबूत होकर 735 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 27800, स्टॉपलॉस - 27550 और लक्ष्य - 28400
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 348, स्टॉपलॉस - 345 और लक्ष्य - 356
इंडिया निवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3370, स्टॉपलॉस - 3410 और लक्ष्य - 3300
कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 740, स्टॉपलॉस - 748 और लक्ष्य - 722 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें