एफओएमसी की बैठक का आज दूसरा दिन रहेगा। भारतीय समयानुसार देर रात फेड अपना स्टेटमेंट जारी करेगा। जिसका घरेलू बाजार पर कल असर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बीच अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। नायमैक्स पर क्रूड करीब 1.5 फीसदी गिरकर 45.5 डॉलर के नीचे का स्तर छू चुका है। वहीं ब्रेंट में 49 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोना दबाव में आ गया है। इसमें 1290 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। चांदी में भी गिरावट का रुख है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की कमजोरी आई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी गिरकर 2820 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 2.5 फीसदी फिसलकर 180 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। जबकि सोना सपाट होकर 27890 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। चांदी भी सपाट होकर 39415 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।
बेस मेटल की बात करें तो एल्युमीनियम 0.5 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.45 फीसदी मजबूत होकर 340 रुपये के करीब दिख रहा है। निकेल हल्की कमजोरी के साथ 900 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि लेड 0.25 फीसदी कमजोर होकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.20 फीसदी मजबूत होकर 130 रुपये के करीब दिख रहा है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर कॉटन का फरवरी वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 14550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं इलायची का मार्च वायदा करीब 0.5 फीसदी गिरकर 1130 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 27850, स्टॉपलॉस - 27750 और लक्ष्य - 27980
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 340, स्टॉपलॉस - 345 और लक्ष्य - 332
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
कॉटन एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 14270, स्टॉपलॉस - 14620 और लक्ष्य - 13980
इलायची एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 1127, स्टॉपलॉस - 1107 और लक्ष्य - 1187 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें