ग्वार में गिरावट बढ़ती जा रही है। आज कारोबार के शुरुआत में एनसीडीईएक्स ग्वार सीड का दाम 4000 रुपये के भी नीचे फिसल गया था। लेकिन फिलहाल ग्वार सीड 4080 रुपये के आसपास नजर आ रहा है, जबकि शुरुआती कारोबार में ये 3960 रुपये तक फिसला था। वहीं ग्वार गम 10500 रुपये के भी नीचे आ गया है।
दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से ग्वार गम की एक्सपोर्ट डिमांड कम हो गई है। ऐसे में राजस्थान की करीब 75 फीसदी ग्वार की मिलें बंद हो गई हैं।
कच्चे तेल में आज फिर से दबाव बढ़ गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 1.3 करोड़ बैरल बढ़ गया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इस साल की पहली छमाही तक क्रूड में दबाव बने रहने का अनुमान जताया है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक पहली छमाही में क्रूड का दाम 40 डॉलर के आसपास बना रहेगा। इसमें किसी भी तरह की तेजी की गुंजाइश नहीं है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी फिसलकर 2820 रुपये पर आ गया है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.5 फीसदी फिसलकर 45.5 डॉलर आ गया है। ब्रेंट क्रूड का दाम 49 डॉलर पर आ गया है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 178 रुपये पर आ गया है।
बेस मेटल्स में उठापटक हो रही है। कॉपर और जिंक में बढ़त है, तो बाकी मेटल्स लाल निशान में हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 336.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 130 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्युमिनियम में करीब 0.5 फीसदी और लेड में 0.1 फीसदी की कमजोरी आई है। निकेल का भाव 900 रुपये के नीचे आ गया है।
सोने में आज भी दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर सोने में हल्की गिरावट है और इसका दाम 27900 रुपये के आसपास है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सुस्त है। वहीं चांदी में भी कमजोरी है। एमसीएक्स पर चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 39500 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। दरअसल आज एफओएमसी की बैठक का अंतिम दिन है और अमेरिका में ब्याज दरों पर कुछ तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27960, स्टॉपलॉस - 28100 और लक्ष्य - 27600
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 179.50, स्टॉपलॉस - 183 और लक्ष्य - 172
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2860, स्टॉपलॉस - 2900 और लक्ष्य - 2780
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 131.50, स्टॉपलॉस - 132.50 और लक्ष्य - 129
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 340, स्टॉपलॉस - 348 और लक्ष्य - 325 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें