3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बेस प्राइस को आज कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। आज दोपहर बाद होने वाली कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स यानि सीसीईए की बैठक में 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बेस प्राइस पर फैसला मुमकिन है। 3जी स्पेक्ट्रम का बेस प्राइस 3705 प्रति मेगाहर्ट्ज तक तय किया जा सकता है। 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज के लिए नीलामी होनी है।
आज की बैठक में एचडीएफसी बैंक में विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। प्रस्ताव के मुताबिक एचडीएफसी बैंक 10000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना चाहता है। वहीं बैठक में फार्मा कंपनी ल्यूपिन के विदेश निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। ल्यूपिन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के तहत एफआईआई सीमा 49 फीसदी तक करना चाहती है। साथ ही बैठक में सरकारी कंपनियों में विनिवेश पर चर्चा मुमकिन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें