बेस मेटल्स की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 334.5 रुपये पर आ गया है। वहीं निकेल 0.5 फीसदी गिरकर 920 रुपये के करीब आ गया है। एल्युमिनियम में 0.25 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
चीन में घटती ग्रोथ की रफ्तार से मेटल्स की डिमांड में कमजोरी बनी हुई है जबकि सप्लाई बाजार में ज्यादा है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 2015 में घटकर 7 फीसदी के आसपास रहने के आसार हैं जो 11 साल में सबसे कम है। अमेरिका के रोजगार आंकड़े बेहतर आए हैं लेकिन मेटल्स को इन आंकड़ों से सपोर्ट नहीं मिला है।
अमेरिका में नौकरियों के अच्छे आंकड़ों के बाद क्रूड में गिरावट थमी है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेट क्रूड भी कल 50 डॉलर के करीब पहुंचा था। अमेरिका में बेरोजगारी 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा चीन की मांग से भी कच्चे तेल को सपोर्ट मिल रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 2775 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 168 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
सोने की कीमतों में कल की तेज गिरावट के बाद आज सुधार आया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने को सपोर्ट है। अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों से कल सोने में काफी गिरावट आई थी। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद जनवरी में सोना करीब 6 फीसदी बढ़ा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की चाल सपाट है।
चने की कीमतों में आज तेजी का रुझान देखा जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर चना वायदा 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। उत्पादन में कमी की आशंका से चने को मजबूती मिल रही है। चने के अलावा सोयाबीन में भी करीब 1 फीसदी की तेजी है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 336, स्टॉपलॉस - 340 और लक्ष्य - 330
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2800, स्टॉपलॉस - 2850 और लक्ष्य - 2720
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37100, स्टॉपलॉस - 36800 और लक्ष्य - 37800
नैचुरल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 170, स्टॉपलॉस - 173 और लक्ष्य - 165
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8300, स्टॉपलॉस - 8400 और लक्ष्य - 8000
सोया तेल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 612, स्टॉपलॉस - 614 और लक्ष्य - 608 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें