अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल डेटा आने वाला है। वैसे कल के इनिशियल
डेटा में वहां बेरोजगारी में कमी के संकेत मिले हैं। आज नॉन फार्म पेरोल
डेटा अगर अच्छा आता है, तो सोने के लिए ये नेगेटिव खबर हो सकती है। इससे
पहले कॉमैक्स पर आज सोना हल्की बढ़त के साथ 1210 डॉलर के पार चला गया है।
वहीं चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। कच्चे तेल में भी तेजी आई है और
नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 49 डॉलर के ऊपर है।
ब्रेंट में 51 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि आज डॉलर के मुकाबले
रुपये में मजबूती आई है और रुपया पिछले करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला
गया है।
एमसीएक्स पर सोना फिलहाल 0.25 फीसदी गिरकर 26745 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.42 फीसदी टूटकर 36800 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल में 0.75 फीसदी की बढ़त है और ये 3080 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस में 1.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है और ये 190 रुपये के करीब दिख रहा है।
बेसमेटल्स में आज भी कमजोरी बनी हुई है। एल्युमीनियम 0.13 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं कॉपर करीब 0.5 फीसदी टूटकर 385 रूपये के नीचे नजर आ रहा है। निकेल में 0.85 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 965 रुपये के नीचे दिख रहा है। वहीं लेड सपाट नजर आ रहा है जबकि जिंक में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एनसीडीईएक्स पर ग्वारसीड का फरवरी वायदा 1.5 फीसदी टूटकर 4630 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कैस्टर सीड का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी टूटकर 4735 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 26900, स्टॉपलॉस - 27060 और लक्ष्य - 26600
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 182, स्टॉपलॉस - 176 और लक्ष्य - 192
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4700, स्टॉपलॉस - 4750 और लक्ष्य - 4600
कैस्टरसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4780, स्टॉपलॉस - 4840 और लक्ष्य - 4660 (Moneycantorl.com)
एमसीएक्स पर सोना फिलहाल 0.25 फीसदी गिरकर 26745 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.42 फीसदी टूटकर 36800 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल में 0.75 फीसदी की बढ़त है और ये 3080 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस में 1.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है और ये 190 रुपये के करीब दिख रहा है।
बेसमेटल्स में आज भी कमजोरी बनी हुई है। एल्युमीनियम 0.13 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं कॉपर करीब 0.5 फीसदी टूटकर 385 रूपये के नीचे नजर आ रहा है। निकेल में 0.85 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 965 रुपये के नीचे दिख रहा है। वहीं लेड सपाट नजर आ रहा है जबकि जिंक में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एनसीडीईएक्स पर ग्वारसीड का फरवरी वायदा 1.5 फीसदी टूटकर 4630 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कैस्टर सीड का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी टूटकर 4735 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 26900, स्टॉपलॉस - 27060 और लक्ष्य - 26600
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 182, स्टॉपलॉस - 176 और लक्ष्य - 192
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4700, स्टॉपलॉस - 4750 और लक्ष्य - 4600
कैस्टरसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4780, स्टॉपलॉस - 4840 और लक्ष्य - 4660 (Moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें