भंडार घटने से कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। नायमैक्स पर
क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 54 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ब्रेंट
में 58 डॉलर के भी ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि चीन के खराब आंकड़ों से
शुरुआती बढ़त कुछ कम हुई है। वहीं सोने में हल्की बढ़त के साथ 1185 डॉलर के
आसपास कारोबार हो रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर चांदी में करीब 1 फीसदी की
तेजी आई है। इसके बावजूद चांदी का दाम 16 डॉलर के नीचे बना हुआ है। इस बीच
डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है। वहीं देश के कई इलाकों में
बारिश हुई है। जिससे रबी फसल को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी उछलकर 3435 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 185 रुपये के करीब नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट रहकर 26680 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी उछलकर 36440 रुपये पर कारोबार कर रही है।
घरेलू बाजार में एल्यूमीनियम सपाट रहकर 118 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर में 0.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 400 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल सपाट रहकर 970 रुपये नीचे नजर आ रहा है। वहीं लेड मामूली कमजोरी के साथ 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि जिंक पूरी तरह से सपाट रहकर 138 रुपये पर दिख रहा है।
जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 457-458, स्टॉपलॉस - 462 और लक्ष्य - 453-452
कैस्टर एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 4725-4735, स्टॉपलॉस - 4650 और लक्ष्य - 4800-4810
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 3440, स्टॉपलॉस - 3480 और लक्ष्य - 3340
लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 117.50, स्टॉपलॉस - 116.50 और लक्ष्य - 119
एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी उछलकर 3435 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 185 रुपये के करीब नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट रहकर 26680 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी उछलकर 36440 रुपये पर कारोबार कर रही है।
घरेलू बाजार में एल्यूमीनियम सपाट रहकर 118 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर में 0.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 400 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल सपाट रहकर 970 रुपये नीचे नजर आ रहा है। वहीं लेड मामूली कमजोरी के साथ 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि जिंक पूरी तरह से सपाट रहकर 138 रुपये पर दिख रहा है।
जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 457-458, स्टॉपलॉस - 462 और लक्ष्य - 453-452
कैस्टर एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 4725-4735, स्टॉपलॉस - 4650 और लक्ष्य - 4800-4810
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 3440, स्टॉपलॉस - 3480 और लक्ष्य - 3340
लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 117.50, स्टॉपलॉस - 116.50 और लक्ष्य - 119
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें