अमेरिका से कच्चे तेल के एक्सपोर्ट को फिर से खोलने के फैसले के बाद कल
इसमें दबाव देखने को मिला और ये गिरकर बंद हुआ। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद
है। लेकिन पिछले 1 साल के दौरान कच्चे तेल में करीब 45 फीसदी की गिरावट आ
चुकी है। वहीं सोने में भी कल गिरावट आई है। घरेलू बाजार में पिछले 1 साल
के दौरान सोने में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय
बाजार से आज कोई संकेत नहीं मिलेगा। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में
हल्की कमजोरी है और पिछले एक साल के दौरान रुपए में करीब 2.5 फीसदी की
कमजोरी देखने को मिल चुकी है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.65 फीसदी चढ़कर 3390 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.8 फीसदी फिसलकर 185 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना सपाट रहकर 26710 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.37 फीसदी बढ़कर 36125 रुपये के करीब कारोबार कर रही है।
एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर सपाट रहकर 400 रुपये के करीब दिख रहा है। निकेल में 0.32 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं लेड 0.42 फीसदी चढ़कर 120 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक सपाट रहकर 138 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 4785, स्टॉपलॉस - 4745 और लक्ष्य - 4905
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3505, स्टॉपलॉस - 3465 और लक्ष्य - 3625
एल्युमिनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 118.50, स्टॉपलॉस - 119.50 और लक्ष्य - 115
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 190, स्टॉपलॉस - 188 और लक्ष्य - 196 (Hindimoneycantorl.com)
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.65 फीसदी चढ़कर 3390 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.8 फीसदी फिसलकर 185 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना सपाट रहकर 26710 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.37 फीसदी बढ़कर 36125 रुपये के करीब कारोबार कर रही है।
एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर सपाट रहकर 400 रुपये के करीब दिख रहा है। निकेल में 0.32 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं लेड 0.42 फीसदी चढ़कर 120 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक सपाट रहकर 138 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 4785, स्टॉपलॉस - 4745 और लक्ष्य - 4905
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3505, स्टॉपलॉस - 3465 और लक्ष्य - 3625
एल्युमिनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 118.50, स्टॉपलॉस - 119.50 और लक्ष्य - 115
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 190, स्टॉपलॉस - 188 और लक्ष्य - 196 (Hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें