कुल पेज दृश्य

05 जून 2013

सदस्य की वित्तीय क्षमता से तय होगी ओपन पोजिशन!

अगर वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) की ताजा योजना परवान चढ़ी तो वायदा एक्सचेंजों पर विभिन्न कृषि और गैर-कृषि जिंसों में कारोबार के लिए ओपन पोजिशन सीमा का निर्धारण सदस्य की वित्तीय सुदृढ़ता और क्षमता से हो सकता है। जिंस डेरिवेटिव्ज बाजार नियामक ने इस संबंध में भागीदारों की राय मांगी है। इसके लिए जिंस कारोबार से जुड़े लोग और कंपनियां अपनी राय 15 जून तक भेज सकती हैं। इस समय सभी सदस्यों के लिए ओपन पोजिशन सीमा एकसमान है, जिसमें ग्राहक के आकार, वित्तीय सुदढ़ता और हैंडलिंग क्षमता को नहीं देखा जाता है। इस वजह से आयोग इसकी समीक्षा की जरूरत महसूस कर रहा है। अपनी वेबसाइट पर एफएमसी ने कहा है कि आयोग ने सदस्य स्तरीय सीमा की समीक्षा सदस्य की वित्तीय सुदृढ़ता और क्षमता के आधार पर करने का प्रस्ताव रखा है। वित्तीय सुदृढ़ता और क्षमता का आधार उनका नेटवर्थ, सीटीसीएल टर्मिनल की संख्या और ग्राहकों की संख्या होगी। यह विचार इस पर आधारित है कि उपर्युक्त कारकों को नजरंदाज कर सभी सदस्यों के लिए एकसमान पोजिशन सीमा तय करना बाजार नियमन और विकास के हित में नहीं है। इसने कहा, 'इस संदर्भ में उपर्युक्त मानदंडों और अन्य मानदंडों, जिन पर विभिन्न वर्गों के सदस्यों की ओपन पोजिशन की सीमा के निर्धारण के लिए विचार किया जा सकता है, उन पर भागीदारों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उनसे इसके लिए कारण और औचित्य भी देने को कहा है।Ó आयोग उन विभिन्न कृषि और गैर-कृषि वायदा अनुबंधों के लिए ओपन पोजिशन सीमा तय करने जा रहा है, जिनका कारोबार एक्सचेंजों के प्लेटफॉर्मों पर होता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: