19 जून 2013
फ्लोर मिलों व बड़े उपभोक्ताओं को मिलेगा ८५ लाख टन गेहूं
आर एस राणा नई दिल्ली | Jun 19, 2013, 03:56AM IST
सुलभता - खुले बाजार बिक्री योजना में 100 लाख टन के आवंटन का प्रस्ताव
सीसीईए की अगली बैठक में गेहूं आवंटन पर होगा फैसला
खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत रोलर फ्लोर मिलों के लिए 100 लाख टन गेहूं का आवंटन करने का प्रस्ताव है।
खाद्य मंत्रालय द्वारा तैयार प्रस्ताव के आधार पर 85 लाख टन गेहूं का आवंटन बल्क कंज्यूमर और 15 लाख टन का आवंटन स्मॉल ट्रेडर्स के लिए किया जाएगा। देशभर की फ्लोर मिलों को एक्स-पंजाब और हरियाणा से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का आवंटन होगा एवं परिवहन लागत मिलों को वहन करनी होगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री जुलाई से शुरू करने की योजना है।
इसके तहत 100 लाख टन गेहूं के आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की आगामी बैठक में फैसला होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस के तहत पूरे सीजन के लिए 100 लाख टन गेहूं का आवंटन किया जाएगा, जिसमें से 85 लाख टन का आवंटन बड़े उपभोक्ताओं के लिए और 15 लाख टन गेहूं का आवंटन स्मॉल ट्रेडर्स के लिए करने को प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि देशभर की रोलर फ्लोर मिलों को एक्स पंजाब और हरियाणा से गेहूं का आवंटन किया जाएगा, जिसका बिक्री भाव 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का प्रस्ताव है। परिवहन लागत रोलर फ्लोर मिलों को स्वयं वहन करनी होगी।
इस आधार पर दिल्ली की फ्लोर मिलों में गेहूं का भाव रेलवे लोडिंग के आधार पर लगभग 1,543 रुपये, मध्य प्रदेश में 1,625 रुपये, राजस्थान में 1,570 रुपये और उत्तर प्रदेश में 1,587 रुपये प्रति क्विंटल होगा। इसके अलावा लोकल लोडिंग-अनलोडिंग और ट्रांसपोर्ट खर्च अलग से आएगा। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास पहली जून को 442.44 लाख टन गेहूं का स्टॉक जमा था,
जबकि चालू रबी विपणन सीजन वर्ष 2013-14 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर केवल 250.80 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जो पिछले साल की समान अवधि के 367.77 लाख टन से 116.96 लाख टन कम है। चालू रबी विपणन सीजन में खाद्य मंत्रालय ने 440 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य किया था। रबी विपणन सीजन 2012-13 में एफसीआई ने 381.48 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद की थी।
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन 936.2 लाख टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2011-12 के रिकॉर्ड उत्पादन 948.8 लाख टन से कम है। हालांकि जानकारों का मानना है कि चालू रबी में गेहूं का उत्पादन कृषि मंत्रालय के अनुमान से काफी कम होने की आशंका है।
निर्यात के लिए होगा 20 लाख टन गेहूं
नई दिल्ली - सार्वजनिक कपंनियों एमएमटीसी, पीईसी और एसटीसी को निर्यात के लिए और 20 लाख टन गेहूं का आवंटन किया जाएगा। सरकार द्वारा सार्वजनिक कपंनियों को इस गेहूं का आवंटन केंद्रीय पूल से किया जाएगा। इस पर फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की आगामी बैठक में होने की संभावना है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय गेहूं की अच्छी मांग को देखते हुए सार्वजनिक कंपनियों को निर्यात के लिए अतिरिक्त 20 लाख टन गेहूं का आवंटन करने का प्रस्ताव है, जिस पर फैसला सीसीईए की आगामी बैठक में होने की संभावना है।
इससे पहले सार्वजनिक कपंनियों को 45 लाख टन गेहूं का आवंटन निर्यात के लिए किया गया था, जिसमें से सार्वजनिक कंपनियां अभी तक करीब 42 लाख टन गेहूं के निर्यात सौदे कर चुकी है तथा 40 लाख टन गेहूं की शिपमेंट भी हो चुकी है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें