22 जून 2013
सोना 28 हजार से नीचे लुढ़का
नई दिल्ली - घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 620 रुपये की गिरावट आकर भाव 28 हजार से घटकर 27,380 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गए।
चांदी की कीमतों में शुक्रवार को 1,400 रुपये की गिरावट आकर भाव 41,700 रुपये प्रति किलो रह गए। गोयल ज्वैलर्स के प्रबंधक वी के गोयल ने बताया विश्व बाजार में सोने और चांदी के दाम घटने का असर घरेलू बाजार में पड़ रहा है।
दिल्ली सराफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 1,020 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है जबकि इस दौरान चांदी की कीमतों में 2,900 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि घटे भाव में भी गहने निर्माताओं की मांग कमजोर बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नीचे भाव में निवेशकों की मांग बढऩे से शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें