11 जून 2013
औद्योगिक जिंसों में रहेगी मंदी
कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के कारण औद्योगिक जिंसों की मांग कम हुई है। चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही तक इनके उपयोगकर्ता उद्योगों की सुस्ती से औद्योगिक जिसों में मंदी का रुझान रह सकता है।
साल की शुरुआत में औद्योगिक जिंसों की कीमतों में अच्छी तेजी थी। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था-अमेरिका से कोई स्पष्ट दिशा नहीं मिलने से बाद के महीनों में इनकी कीमतें गिरी हैं। उदाहरण के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत 2013 की पहली तिमाही में 113.19 डॉलर प्रति बैरल थी, जो दूसरी और तीसरी तिमाही में गिरकर 110 डॉलर प्रति बैरल रहने की संभावना है। इसी तरह लौह अयस्क की औसत कीमत पहली तिमाही में 148 डॉलर प्रति टन रही, जो गिरकर दूसरी तिमाही में 125 डॉलर, तीसरी तिमाही में 115 डॉलर और चौथी तिमाही में 110 डॉलर प्रति टन पर आ सकती है।
लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर तांबे की औसत कीमत पहली तिमाही में 7,927 डॉलर प्रति टन रही है, जो गिरकर दूसरी तिमाही में 7,700 डॉलर, तीसरी तिमाही में 7,300 डॉलर और चौथी तिमाही में 7,000 डॉलर प्रति टन पर आ सकती है। बार्कलेज कैपिटल के विश्लेषक ईगोर अरसेनिन ने कहा, 'विकसित देशों के दृष्टिकोण से प्रोत्साहन और अवस्फीति पूरी तरह तेल और ऊर्जा कीमतों के रुख पर निर्भर करती हैं।' (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें