27 जून 2013
खरीफ फसलों के एमएसपी पर आज हो सकता है निर्णय
आर एस राणा नई दिल्ली | Jun 27, 2013, 00:03AM IST
सीसीईए की गुरुवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा विचार
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 60 रुपये बढ़ाने की सीएसीपी की सिफारिश
खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गुरुवार को होने वाले आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में फैसला होने की संभावना है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2013-14 के लिए धान के एमएसपी में 60 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।
सीएसीपी की सिफारिशों के उलट कृषि मंत्रालय द्वारा तैयार नोट में बाजरा का एमएसपी बढ़ाकर 1,250 रुपये और अरहर का एमएसपी 4,300 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2013-14 के लिए जिंसों के एमएसपी पर फैसला 27 जून को होने वाले वाली सीसीईए की बैठक में होने की संभावना है। सीएसीपी ने बाजार, ज्वार, अरहर, उड़द और सनफ्लावर सीड के एमएसपी को स्थिर रखने की सिफारिश की है।
इसके उलट कृषि मंत्रालय ने अरहर और बाजरा के एमएसपी को क्रमश: 450 रुपये और 75 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सरकार दलहन की पैदावार में बढ़ोतरी के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।
कृषि मंत्रालय द्वारा तैयार नोट में अरहर के एमएसपी को 450 रुपये बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है जबकि बाजरा के एमएसपी में 75 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,250 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। सीएसीपी ने दलहन में केवल मूंग के एमएसपी को 4,400 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की थी।
सीएसीपी ने धान कॉमन-ग्रेड का एमएसपी 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,310 रुपये, धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,280 रुपये से बढ़ाकर 1,345 रुपये, मक्का का एमएसपी 1,175 रुपये से बढ़ाकर 1,310 रुपये, सोयाबीन (काला) का एमएसपी 2,200 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये, सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 2,240 रुपये से बढ़ाकर 2,560 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।
शीशम सीड के एमएसपी को 4,200 रुपये से बढ़कर 4,500 रुपये और मूंगफली के एमएसपी को 3,700 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। मीडियम स्टेपल कपास के एमएसपी को 3,600 रुपये से बढ़ाकर 3,700 रुपये और लांग स्टेपल कपास के एमएसपी को 3,900 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। (business bhaskar....R S Rana))
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें