10 जून 2013
खरीफ फसलों के प्रमाणित बीजों की नहीं होगी कमी
आर एस राणा नई दिल्ली | Jun 10, 2013, 01:47AM IST
1.39 करोड़ क्विंटल प्रमाणित बीजों की खपत होने का अनुमान
समस्या यहां
मक्का, उड़द व जूट के बीजों की हो सकती है किल्लत
उत्तर प्रदेश व कर्नाटक के किसानों को हो सकती है परेशानी
उड़द के बीजों की उपलब्धता 2,46,598 क्विंटल
जबकि 2,55,623 क्विंटल मांग निकलने के आसार
चालू खरीफ सीजन में बीजों की कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है इसलिए किसानों को प्रमाणित बीजों की खरीद के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में 139,87,907 (1.39 करोड़) क्विंटल प्रमाणित बीजों की जरूरत होगी। लेकिन मक्का, अरहर व जूट के प्रमाणित बीजों की कमी हो सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश व कर्नाटक में भी मांग के मुकाबले कम बीज सुलभ हैं।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू खरीफ में प्रमुख खरीफ फसलों के कुल 139,87,907 क्विंटल प्रमाणित बीजों की जरूरत होगी जबकि कुल उपलब्धता 153,94,290 क्विंटल की है।
ऐसे में प्रमाणित बीजों की उपलब्धता चालू खरीफ में मांग के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है, जिससे किसानों को समय पर बीज मिल सकेंगे।
राज्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश और कर्नाटक को छोड़ अन्य राज्यों के पास प्रमाणित बीजों की उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है जबकि जिंसों के आधार पर मक्का, उड़द और जूट को छोड़ अन्य जिंसों के प्रमाणित बीजों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।
उन्होंने बताया कि खरीफ की प्रमुख फसल धान के बीजों की कुल मांग चालू खरीफ में 62,54,264 क्विंटल रहने का अनुमान है जबकि इसके प्रमाणित बीजों की कुल उपलब्धता चालू खरीफ में 69,23,320 क्विंटल की है।
इसी तरह से खरीफ सीजन की अन्य प्रमुख फसलों बाजरा, ज्वार, उड़द, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन तथा कपास के प्रमाणित बीजों की उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है। चालू खरीफ में बाजरा के बीजों की उपलब्धता 3,17,380 क्विंटल है जबकि मांग 2,31,119 क्विंटल की रहने का अनुमान है।
ज्वार के बीजों की मांग इस दौरान 1,64,610 क्विंटल की रहने का अनुमान है जबकि उपलब्धता 2,42,243 क्विंटल है। इसी तरह से उड़द और मूंग के प्रमाणित बीजों की मांग चालू खरीफ में क्रमश: 1,47,057 क्विंटल और 1,68,470 क्विंटल की रहेगी जबकि इनकी उपलब्धता क्रमश: 2,49,314 क्विंटल और 1,89,145 क्विंटल की है।
हालांकि चालू खरीफ में उड़द के बीजों की उपलब्धता 2,46,598 क्विंटल की ही है जबकि मांग 2,55,623 क्विंटल की रहेगी।
तिलहन खरीफ की प्रमुख फसलों मूंगफली और सोयाबीन के प्रमाणित बीजों की मांग चालू खरीफ में क्रमश: 20,86,881 क्विंटल और 32,99,968 क्विंटल की रहेगी जबकि इनकी उपलब्धता क्रमश: 21,76,047 क्विंटल और 36,94,733 क्विंटल की है।
उन्होंने बताया कि राज्यों के आधार पर देखें तो मध्य प्रदेश में चालू खरीफ में कुल उपलब्धता 19,51,462 क्विंटल की है जबकि इस दौरान मांग 17,21,344 क्विंटल की रहने का अनुमान है। हालांकि मध्य प्रदेश में उड़द, मक्का, धान और अरहर के प्रमाणित बीजों की उपलब्धता मांग के मुकाबले कम रहेगी।
हरियाणा में चालू खरीफ में 1,04,700 क्विंटल प्रमाणित बीजों की मांग रहेगी जबकि उपलब्धता 2,25,595 क्विंटल की है। पंजाब में कुल उपलब्धता 2,65,329 क्विंटल प्रमाणित बीजों की है जबकि मांग 2,14,405 क्विंटल की रहेगी। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें