05 जून 2013
आयात बढऩे से नेचुरल रबर में तेजी की संभावना नहीं
सीजन - बारिश शुरू होने से देश में रबर का उत्पादन कम होगा
बाजार की दिशा
कोट्टायम में भाव 166-170 रुपये से घटकर 165-169 रुपये प्रति किलो
विदेश से सस्ती आईएसएनआर रबर का आयात बढऩे के आसार
ऑटो उद्योग की मांग कमजोर होने से मूल्य में मजबूती संभव नहीं
केरल में मानसूनी बारिश शुरू होने से जून-जुलाई में नेचुरल रबर का उत्पादन कम रहेगा लेकिन आयात बढऩे के साथ ही ऑटो उद्योग की कमजोर मांग को देखते हुए मौजूदा कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। सोमवार को कोट्टायम में नेचुरल रबर की कीमतें घटकर 165 से 169 रुपये प्रति किलो रही।
रबर मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव अशोक खुराना ने बताया कि केरल में मानसूनी वर्षा शुरू हो चुकी है तथा जून-जुलाई में ज्यादा बारिश होने ने नेचुरल रबर की टेपिंग कम हो जाएगी। जिससे इन दो महीनों में नेचुरल रबर का उत्पादन तो काफी कम होगा लेकिन आयातित नेचुरल रबर सस्ती होने के साथ ही ऑटो उद्योग की कमजोर मांग को देखते हुए मौजूदा कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।
कोट्टायम में सप्ताहभर में नेचुरल रबर की कीमतें 166-170 रुपये से घटकर 165-169 रुपये प्रति किलो रह गई हैं। विनको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. एल. गुप्ता ने बताया कि आईएसएनआर रबर के दाम विदेश में कम होने के कारण आयात सस्ता पड़ रहा है तथा टायर उद्योग आईएसएनआर का ज्यादा मात्रा में आयात कर रहा है।
घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की सबसे ज्यादा खपत करीब 65 फीसदी ऑटो उद्योग में होती है तथा ऑटो उद्योग की मांग कमजोर है। इसलिए नेचुरल रबर का लीन सीजन होने के बावजूद कीमतें एक दायरे में ही रहने की संभावना है।
रबर बोर्ड के अनुसार अप्रैल में नेचुरल रबर का उत्पादन 0.6 फीसदी बढ़कर 53,000 टन का हुआ है जबकि इस दौरान खपत 3.8 फीसदी बढ़कर 82,000 टन का हुई है। अप्रैल के अंत में घरेलू बाजार में नेचुरल रबर का स्टॉक बढ़कर 2.47 लाख टन का है जो पिछले साल की समान अवधि के 2.26 लाख टन से ज्यादा है।
वर्ष 2012-13 में नेचुरल रबर का उत्पादन 0.9 फीसदी बढ़कर 9.12 लाख टन होने का अनुमान है जबकि इस दौरान खपत 0.8 फीसदी बढ़कर 9.71 लाख टन होने की संभावना है लेकिन इस दौरान आयात बढ़कर 2.17 लाख टन होने का अनुमान है जिससे घरेलू बाजार में कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा रहेगी।
एनएमसीई पर जून महीने के वायदा अनुबंध में 25 मई को नेचुरल रबर का भाव 171 रुपये प्रति किलो था जबकि सोमवार को भाव घटकर 165 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया। एग्री विश्लेषक अभय लाखवान ने बताया कि घरेलू बाजार में नेचुरल रबर का कुल स्टॉक मांग के मुकाबले ज्यादा है इसलिए आगामी दिनों में मौजूदा कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें