07 फ़रवरी 2013
2013 के मौसम के लिए खोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य
आर्थिक मामलों से सम्बद्ध मंत्रिमंडलीय समिति ने 2013 के मौसम में 'मिलिंग खोपरा' और 'बॉल खोपरा' की निष्पक्ष औसतन गुणवत्ता के लिए क्रमश: 5250/- रूपए प्रति क्विंटल और 5500/- रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को स्वीकृति दे दी है। यह पिछले मौसम में 'मिलिंग और बॉल खोपरा' दोनों के लिए सरकार द्वारा घोषित एमएसपी से 150/- रूपए प्रति क्विटंल अधिक है। खोपरा के एमएसपी में वृद्धि से किसानों को नारियल की खेती में निवेश करने को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिससे देश में उत्पादन और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) नारियल की खेती वाले राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्यों के मूल्य समर्थन कार्य करने के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य जारी रखेगा। PIB
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें