21 फ़रवरी 2013
पैदावार गिरने पर भी केस्टर में नरमी
चालू सीजन में केस्टर की पैदावार 7.3 फीसदी घटकर कुल उत्पादन 15 लाख टन होने का अनुमान है लेकिन उत्पादक राज्यों में 4 से 5 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है जिससे कुल उपलब्धता करीब 19-20 लाख टन की बैठेगी। जनवरी महीने में केस्टर तेल के निर्यात में करीब 10 फीसदी की कमी आई है जबकि मार्च-अप्रैल में दैनिक आवक बढ़ जायेगी। ऐसे में मौजूदा कीमतों में 200-300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।
एस सी केमिकल के प्रबंधक कुशल राज पारिख ने बताया कि चालू सीजन में केस्टर सीड की पैदावार घटकर 15 लाख टन होने का अनुमान है लेकिन उत्पादक राज्यों में 4 से 5 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में कुल पैदावार करीब 20 लाख टन की बैठेगी।
मार्च-अप्रैल में उत्पादक राज्यों की मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक बढऩे की संभावना है जिससे मौजूदा कीमतों में गिरावट बन सकती है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार 2011-12 में केस्टर सीड का उत्पादन 16.19 लाख टन होने का हुआ था।
पारिख ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में केस्टर तेल का भाव 740-750 डॉलर प्रति टन रह गया। जुलाई-अगस्त 2012 में इसका भाव 1,600-1,620 डॉलर प्रति के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि जनवरी में केस्टर तेल के निर्यात में भी कमी आई है लेकिन फरवरी में निर्यात बढऩे की संभावना है।
एसईए के अनुसार जनवरी में केस्टर तेल का निर्यात घटकर 20,909 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल जनवरी में 23,232 टन का निर्यात हुआ था। वित्त वर्ष 2011-12 में केस्टर तेल का कुल निर्यात 404,489 का हुआ था।
नेमस्त ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक प्रकाश भाई ने बताया कि उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक 50,000- 60,000 बोरी (एक बोरी-75 किलो) की हो रही है जबकि मार्च-अप्रैल में दैनिक आवक बढ़कर 80,000-90,000 हजार बोरी की हो जायेगी।
उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड का दाम 3,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि केस्टर तेल का भाव 748 रुपये प्रति 10 किलो है। दैनिक आवक बढऩे पर अप्रैल-मई में केस्टर सीड की मौजूदा कीमतों में मंदा ही आने की संभावना है।
एनसीडीईएक्स पर मार्च महीने के वायदा अनुबंध में केस्टर सीड की कीमतों में 15 जनवरी से अभी तक 6.4 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च महीने के वायदा अनुबंध का भाव 15 जनवरी को 3,832 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि बुधवार को भाव घटकर 3,586 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें