05 दिसंबर 2012
चीनी उत्पादन 230 लाख टन रह जाएगा'
मॉनसून में देरी और महाराष्ट्र व कर्नाटक में सूखे जैसे हालात के चलते साल 2012-13 में देश में चीनी का उत्पादन घटकर 230 लाख टन रह जाने का अनुमान है। केंद्रीय खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने यह जानकारी दी। विपणन वर्ष 2011-12 (अक्टूबर-सितंबर) में देश में 262 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था जबकि सालाना मांग 220 लाख टन है। थॉमस ने लोकसभा में कहा, मॉनसून में देरी और महाराष्ट्र व कर्नाटक में सूखे जैसे हालात के चलते मौजूदा चीनी सीजन में कुल उत्पादन घटकर 230 लाख टन रह जाने का अनुमान है। हालांकि उन्होंने कहा कि उत्पादन में गिरावट का असर चीनी की खुदरा कीमतों पर पडऩे की संभावना नहीं है क्योंकि देश में चीनी की खुदरा कीमतें कई चीजों मसलन उपलब्धता, मांग, वैश्विक कीमतें और बाजार की दिशा पर निर्भर करती है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें