06 दिसंबर 2012
खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की योजना नहीं: थॉमस
खाद्य मंत्री के वी थामस ने आज कहा कि सरकार की खाद्य तेल पर आयात शुल्क तुरंत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है हालांकि उद्योग ने चिंता जाहिर की है कि वनस्पति तेल के सस्ते आयात से तिलहन किसान प्रभावित हो रहे हैं।
भारत विश्व का सबसे बड़ा खाद्य तेल आयातक है और कच्चे तेल पर कोई आयात शुल्क नहीं लगाता हालांकि रिफाइंड तेल पर 7.5 फीसदी का शुल्क लगाया जाता है।
पिछले सप्ताह उद्योग मंडल सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने वित्त, वाणिज्य और खाद्य मंत्रालयों के सामने अपना पक्ष रखा और रिफाइंड वनस्पति ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने और कच्चे तेल पर 10 फीसदी का शुल्क लगाने की मांग की।
यह पूछने पर कि क्या मंत्रालय ने आयात शुल्क ढांचे में बदलाव की योजना बना रही है, थॉमस ने कहा, 'मेरे पास फिलहाल खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।' (Bhasha)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें