10 दिसंबर 2012
विदेश में उत्पादन बढऩे से चना व मटर हो सकती है सस्ती
आर एस राणा नई दिल्ली | Dec 10, 2012
विदेशी राहत
ऑस्ट्रेलिया में चने की पैदावार 53.8 फीसदी बढ़कर 7.46 लाख टन संभव
कनाडा में मटर का उत्पादन 13 फीसदी बढ़कर 28.30 लाख टन होगा
ऑस्ट्रेलिया से आयातित चने का दाम 625-635 डॉलर प्रति टन रह गया
कनाडा की पीली मटर 435-440 डॉलर प्रति टन के स्तर पर रह गई
महीनेभर में मटर व चने के दाम करीब 40 से 50 डॉलर प्रति टन घटे
ऑस्ट्रेलिया में चना और कनाडा में मटर का उत्पादन बढऩे का अनुमान
वर्ष 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में चने और मटर की पैदावार क्रमश: 53.8 और 13 फीसदी बढऩे का अनुमान है। जिससे चने और मटर के आयात में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में घरेलू बाजार में चने और मटर की कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। वैसे भी दो महीने बाद चने की उत्पादक मंडियों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के कृषि विभाग के अनुसार वर्ष 2012-13 में चने की पैदावार 53.8 फीसदी बढ़कर 7.46 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल उत्पादन 4.85 लाख टन का हुआ था। हालांकि मटर की पैदावार पिछले साल के 3.42 लाख टन से कम होकर 3.37 लाख टन होने का अनुमान है। लेकिन कनाडा के कृषि विभाग के अनुसार चालू वर्ष में वहां मटर का उत्पादन 13 फीसदी बढ़कर 28.30 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 25.02 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक चंद्रशेखर एस नादर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में चने और कनाडा में मटर की पैदावार बढऩे का अनुमान है। जिससे इनका आयात पिछले साल से ज्यादा रहेगा। वैसे भी इन देशों के कुल दलहन निर्यात का 75 फीसदी भारत ही खरीदता है। जिसका असर अभी से चने और मटर की कीमतों पर देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया से आयातित चने का दाम घटकर मुंबई में 625-635 डॉलर प्रति टन (जनवरी शिपमेंट) के रह गए है। इसी तरह से कनाडा की पीली मटर का दाम घटकर मुंबई पहुंच 435-440 डॉलर प्रति टन रह गया है। महीनेभर में इसके दाम करीब 40 से 50 डॉलर प्रति टन घट चुके हैं।
बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनिल बंदेवार ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के दौरान चने और मटर का आयात ज्यादा होगा। साथ ही जनवरी-फरवरी में चने की नई फसल की आवक भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चने और मटर की कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है। वैसे भी घरेलू बाजार में महीने भर में चने की कीमतों में 575 रुपये की गिरावट आकर दिल्ली में भाव 4,225 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। कानपुर में मटर के दाम भी घटकर इस 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में चने की बुवाई बढ़कर 80.51 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 78.61 लाख हैक्टेयर में हुई थी। हालांकि मटर की बुवाई पिछले साल के 7.35 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 6.81 लाख हैक्टेयर में हुई है। वर्ष 2011-12 में चने की पैदावार 75.8 लाख टन की हुई थी। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें