25 दिसंबर 2012
पंजाब में पूरा हुआ गेहूं की बुआई का लक्ष्य
उत्तरी क्षेत्र में गेहूं की बुआई का काम करीब-करीब पूरा हो गया है और इसके साथ ही अनुमान है कि पंजाब में इसका रकबा 35 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के पार कर चुका है जबकि हरियाणा में बुआई 25.05 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य तक पहुंच जाने की उम्मीद है। पंजाब कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा, पंजाब के खेतों से आ रही खबरों के आधार पर चालू रबी बुआई सत्र में गेहूं का रकबा 35 लाख हेक्टेयर होने की उम्मीद है। अभी तक 34.52 लाख हेक्टेयर रकबे को गेहूं खेती के दायरे में लाया जा चुका है, जो पिछले सत्र की समान अवधि में 35 लाख हेक्टेयर था।
उन्होंने कहा, फिर भी बठिंडा और होशियारपुर के उप-पर्वतीय क्षेत्र के कपास क्षेत्र में कुछ हिस्से ऐसे हैं, जहां गेहूं बुआई का काम पूरा होना बाकी है। अधिकारी ने कहा कि पंजाब ने बुआई शुरू होने से पहले 35 लाख हेक्टेयर गेहूं खेती का रकबा होने का अनुमान व्यक्त किया था, जो रकबा पिछले सत्र में 35.28 लाख हेक्टेयर था।
हरियाणा में गेहूं बुआई का काम 24 लाख हेक्टेयर में पूरा हो चुका है, जो चालू सत्र में लक्षित रकबे का करीब 95 फीसदी है। हरियाणा ने गेहूं खेती के रकबा 25.05 लाख हेक्टेयर होना निर्धारित किया, जो पिछले वर्ष करीब 25.22 लाख हेक्टेयर था। हरियाणा और पंजाब जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों ने रबी बुआई सत्र 2012-13 में 285 लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो पिछले सत्र के सर्वकालिक रिकॉर्ड फसल उत्पादन से 8 फीसदी कम है। धान फसल की देर से हुई कटाई के कारण पंजाब और हरियाणा में गेहूं बुआई में करीब सप्ताह भर की देर हुई थी। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें