कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2018

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात मूल्य में 13 फीसदी बढ़ा, राजस्थान में बुवाई बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात मूल्य के हिसाब से 12.87 फीसदी बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,429 करोड़ रुपये का ही हुआ था।
जुलाई में निर्यात ज्यादा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार मात्रा के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 1,77,748 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि मेंं इनका निर्यात 1,77,506 टन का ही हुआ था। जुलाई में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 43,000 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई में इनका निर्यात 33,000 टन का ही हुआ था।
राजस्थान में बुवाई बढ़ी, गुजरात में घटी
राजस्थान के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में ग्वार सीड की बुवाई बढ़कर 30.65 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 28.44 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। सामान्यत: राजस्थान में ग्वार सीड की बुवाई 35 लाख हैक्टेयर में होती है। उधा गुजरात में चालू खरीफ में ग्वार सीड की बुवाई 1.06 लाख हैक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.66 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
राजस्थान में पिछले साल हुआ था उत्पादन कम
सबसे बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान में फसल सीजन 2017-18 में ग्वार सीड का उत्पादन 12.44 लाख टन का ही हुआ था, जबकि इसके पिछले साल 2016-17 में राज्य में इसका उत्पादन 14.04 लाख टन का हुआ था।
उत्पादन बढ़ने का अनुमान
ग्वार कारोबारी विपिन अग्रवाल ने बताया कि चालू खरीफ में राजस्थान में बुवाई तो बढ़ी ही है, साथ ही मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है, इसलिए चालू खरीफ में ग्वार सीड की पैदावार ज्यादा ही होने का अनुमान है।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: