नई दिल्ली। गुजरात में चक्रवाती तूफान ताक्ते से मूंग और उड़द की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। गंभीर चक्रवाती तूफान जो वर्तमान में वेरावल से लगभग 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है - गर्मियों में तैयार होने वाली मूंग और उड़द की फसल कटाई के लिए तैयार है।
सौराष्ट्र के तटीय जिलों में ज्यादात र किसान तिल, मूंग, उड़द, बाजरा और मूंगफली उगाते हैं। किसानों ने तिल, मूंग के साथ ही उड़द और बाजारा की फसल को भी चक्रवात से नुकसान होने की आशंका जाहिर की है।
पिछले साल अच्छे मॉनसून के बाद पानी की उपलब्धता अच्छी होने के कारण गुजरात में गर्मियों की फसलों की अच्छी बुआई हुई है। 10 मई, 2021 तक मूंग का रकबा लगभग 59,200 हेक्टेयर और उड़द का लगभग 17,900 हेक्टेयर है।
मूंग उत्पादकों के लिए बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि वे अच्छी फसल और बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि मूंग के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है।
18 मई 2021
चक्रवात ताक्ते से गुजरात की मूंग, उड़द की बंपर फसल को भारी नुकसान की आशंका
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें