कुल पेज दृश्य

03 मई 2021

दाल मिलों की कमजोर मांग से चना, मूंग, मसूर और अरहर में नरमी

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से प्रमुख बाजारों में चना, मूंग, मसूर और देसी अरहर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली में राजस्थानी चना के दाम घटकर 5,475 से 5,500 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम घटकर 5,425 से 5,450 रुपये प्रति क्विंटल रहे गए।

मुंबई में तंजानिया के चना के दाम 50 रुपये घटकर 5,000 रुपये, सूडान के काबूली चना में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 5,050 से 5,200 रुपये और रुस के काबूली चना के दाम भी 100 रुपये घटकर 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 6,625 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कनाडा की मसूर के भाव मुंबई और हजीरा बंदरगाह 25 रुपये प्रति क्विंटल नरम हो गए।

मूंग की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 6,500 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

दाल मिलों की खरीद कमजोर होने से जलगांव, इंदौर और जयपुर बाजार में देसी उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 50 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई, जबकि गुंटूर और विजयवाड़ा में हाजिर मांग बढ़ने से इसके भाव में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

हालांकि, कोरोना के कारण देशभर की मंडियों में दालों की दैनिक आवक भी कम हो रही है। कोविड की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में आंशिक तथा कई में पूर्ण लाकडाउन के कारण अरहर दाल की मांग थोक के साथ ही खुदरा में कमजोर है।

हाजिर में मिलों की मांग कमजोर होने से मुंबई में लेमन अरहर की कीमतें 6,500 से 6,550 रुपये और अरुषा अरहर के दाम 6150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार जून में लगभग 30,000-40,000 टन सूडान की नई अरहर और 20,000-25,000 टन अफ्रीका की पुरानी अरहर का आयात होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: