कुल पेज दृश्य

20 मई 2021

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2020-21 में 38 फीसदी घटकर 2.34 लाख टन हुआ

नई दिल्ली। कोविड -19 महामारी के के कारण अमेरिका और अन्य देशों की मांग में कमी आने के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में देश से ग्वारगम उत्पादों का निर्यात 38 फीसदी से अधिक घटकर 2.34 लाख टन का ही हुआ।

कोविड -19 महामारी के कारण, तेल अन्वेषण क्षेत्र से ग्वारगम पाउडर की मांग कम रही, यही कारण है कि सबसे बड़े निर्यातक भारत से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में गिरावट आई है।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का ग्वारगम निर्यात 2,34,821 टन हुआ, जो एक साल पहले की इसी अवधि के 3,81,878 टन के मुकाबले कम है। देश से ग्वारगम उत्पादों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 1.47 लाख टन या 38.50 कम हुआ।

एपीडा के आंकड़ों के मुताबिक, मूल्य के हिसाब से देश का ग्वारगम उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2020-21 में 42.44 फीसदी घटकर 1,120 मिलियन डॉलर रह गया। अमेरिका भारत से ग्वारगम उत्पादों के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है क्योंकि यह तेल और गैस निकालने के लिए हाइड्रोलिक फ्रैक्चरिंग प्रक्रिया में ग्वार गम पाउडर का उपयोग करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: