नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर
20 मई 2021 तक देशभर की मंडियों से भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई ने 382.35
लाख टन गेहूं की खरीद की है, जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 324.81
लाख टन से 57.54 लाख टन ज्यादा है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू
रबी में अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 132.10 लाख टन की है,
जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में राज्य से 124.78 लाख टन गेहूं की
खरीद ही हो पाई थी।
हरियाणा से चालू रबी में 84.93 लाख टन और मध्य
प्रदेश से 115.95 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले रबी सीजन की
समान अवधि में इन राज्यों से क्रमश: 74 लाख टन और 98.70 लाख टन की ही खरीद
हो पाई थी।
अन्य राज्यों में राजस्थान से चालू रबी में अभी तक 15.42
लाख टन, उत्तर प्रदेश से 30.85 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद हो चुकी
है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इन राज्यों से क्रमश: 8.95 और
17.71 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।
गुजरात से चालू रबी में 48,901
टन, उत्तराखंड से 1.14 लाख टन, चंडीगढ़ से 16,943 टन, बिहार से 1.07 लाख
टन, दिल्ली से 4,706 टन, हिमाचल प्रदेश से 6,419 टन और जम्मू-कश्मीर से
9,827 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी में
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है
जबकि पिछले रबी में एमएसपी 1,925 रुपये प्रति क्विंटल था।
22 मई 2021
गेहूं की सरकारी खरीद 382.35 लाख टन के पार, पिछले साल से 57.54 लाख टन ज्यादा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें