नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई जबकि अरहर के साथ ही उड़द की कीमतें स्थिर बनी रही।
खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अरहर, उड़द और मूंग के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दिए जाने के बाद से दलहन की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि स्टॉकहोल्डर्स अपने स्टॉक की घोषणा करें और साप्ताहिक आधार पर कीमतों की निगरानी भी हो।
बाजार के लोग इस बात से डर रहे हैं कि सरकार मसूर पर आयात सीमा शुल्क को भी आगे चलकर कम कर सकती है। कोरोना के मामलों के कारण व्यापार कम हो रहा है जबकि दालों के कई प्रमुख खपत केंद्रों में पूर्ण तालाबंदी के परिणामस्वरूप भी मांग में गिरावट आई है। कुल मिलाकर दालों में खुदरा के साथ ही थोक मांग कमजोर है।
हालांकि प्रतिबंधों के साथ ही मंडियां बंद होने के कारण दालों की आवक भी कम हो रही है, जिस कारण मौजूदा कीमतों में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है, क्योंकि स्टॉकिस्ट और मिलर्स इन भाव में बिकवाली नहीं कर रहे हैं।
दाल मिलों की मांग सीमित होने के कारण दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू के भाव क्रमश: 7,200 और 7,650 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दाल मिलों की खरीद कम होने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 50-100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,650 रुपये और 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। देशभर की मंडियां लॉकउाडन या फिर स्वयं बंद होने के कारण मसूर की दैनिक आवक कम हो रही है जबकि आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात संभव नहीं है। बड़े खरीददार तथा स्टॉकिस्ट, जिनके पास मसूर का बकाया स्टॉक है, वह नीचे दाम पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मसूर की कीमतें बढ़कर 880 से 900 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ हो गई है।
लेमन अरहर के दाम दिल्ली में नई के 6,600 रुपये और पुरानी के 6,300 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि हरियाणा लाईन की अरहर के दाम 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें में 143 रुपये की गिरावट आई, जबकि जून वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 145 रुपये का मंदा आया।
18 मई 2021
दिल्ली में मसूर की कीमतों में मंदा, अरहर और उड़द के स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें