कुल पेज दृश्य

18 मई 2021

प्रमुख बाजारों में देसी के साथ ही आयातित अरहर की कीमतों में मंदा, चना और मसूर भी नरम

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से प्रमुख बाजारों में मंगलवार को देसी अरहर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई, दिल्ली में चना के साथ ही मसूर की कीमतों में भी मंदा आया।

खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अरहर, उड़द और मूंग के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दिए जाने के बाद से दलहन की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि स्टॉकहोल्डर्स अपने स्टॉक की घोषणा करें और साप्ताहिक आधार पर कीमतों की निगरानी भी करें।

मुंबई में दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से लेमन अरहर और अरुषा अरहर की कीमतें 50 से 100 रुपये घटकर भाव क्रमश: 6,400 और 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बर्मा में, अरहर लेमन और लिंकी किस्मों की कीमतें आज स्थिर बनी रही क्योंकि भारत से आज कोई नई खरीद नहीं देखी गई। बर्मा में, अरहर का स्टॉक लगभग 2.5 लाख टन का है, जिसमें से पुरानी अरहर का स्टॉक लगभग 50,000 टन और नई का लगभग 2 लाख टन है।

हालांकि, अरहर में नीचे दाम पर मांग निकलने की संभावना है क्योंकि कम पैदावार और सरकार के पास स्टॉक कम होने के कारण अरहर के फंडामेंटल मजबूत हैं। हालांकि, विदेशी आयात नियमित अंतराल पर पहुंचेगा। जून में लगभग 30,000-40,000 टन सूडान की नई अरहर और 20,000-25,000 टन अफ्रीका की पुरानी अरहर का आयात होने की उम्मीद है।

चना की कीमतों में दिल्ली में 100 रुपये का मंदा आकर राजस्थानी चना के दाम 5,350 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 6,750 से 6,775 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

उड़द एसक्यू के दाम मुंबई में 50 रुपये घटकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि एफएक्यू के दाम 6,600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: