कुल पेज दृश्य

03 मई 2021

गेहूं की सरकारी खरीद 292.52 लाख टन के पार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश का योगदान ज्यादा

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 292.52 लाख टन की हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 171.53 लाख टन से करीब 70 फीसदी ज्यादा है।

भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अनुसार चालू रबी में 2 मई तक पंजाब से 114.76 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जोकि कुल खरीद का 39.23 फीसदी है। इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी में 80.55 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा कुल खरीद में हरियाणा की हिस्सेदारी 27.53 फीसदी है। मध्य प्रदेश से चालू रबी में अभी तक 73.76 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा राज्य की कुल खरीद में हिस्सेदारी 25.21 फीसदी है।

राजस्थान से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 8.79 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है।

चालू रबी में केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि पिछले रबी में एमएसपी 1,925 रुपये प्रति​ क्विंटल था।

कोई टिप्पणी नहीं: