नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की उड़द के साथ ही अरहर की कीमतों में गिरावट जारी रही, जबकि मसूर के दाम स्थिर बने रहे।
सरकार द्वारा अरहर, मूंग और उड़द के आयात पर प्रतिबंध हटाने से दालों की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है, साबुत दालों के साथ प्रोसेस दालों की कीमतों में भी मंदा आया है, जिससे स्टॉकिस्टों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मिल मालिकों, व्यापारियों और आयातकों के साथ ही सभी शेयरधारकों से दालों के स्टॉक की घोषणा करने के लिए केंद्र के कदम ने उद्योग में एक डर का माहौल पैदा कर दिया है। जबकि पहले से ही, बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण, कई प्रमुख खपत केंद्रों पर पूर्ण लॉकडाउन के कारण दाल की मांग में गिरावट आई थी। दालों में थोक साथ ही खुदरा में ग्राहकी सामान्य के मुकाबले कमजोर है।
बर्मा लाईन की नई लेमन अरहर की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,450 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चेन्नई में आयातित स्टॉक कम होने के बावजूद भी बिकवाली बढ़ी है, जबकि भारतीय खरीददार जून डिलीवरी के लिए अरहर की नई फसल के आयात सौदे सस्ती दरों पर कर रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियों कम होने के कारण चेन्नई हाजिर में लेमन अरहर की कीमतें 50 रुपये घटकर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
उड़द दाल में ग्राहकी कमजोर होने के कारण दिल्ली में बर्मा लाईन की एफएक्यू और एसक्यू उड़द के दाम 100-100 रुपये घटकर क्रमश: 6,850 से 6,900 रुपये और 7,250 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली में कनाडा की मसूर के दाम 6,600 रुपये और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के भाव 6,850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें में 44 रुपये की तेजी आई, जबकि जून वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 47 रुपये का सुधार आया।
21 मई 2021
बर्मा उड़द और अरहर की कीमतों में दिल्ली में मंदा जारी, मसूर के दाम स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें