कुल पेज दृश्य

10 मई 2021

प्रमुख बाजारों में देसी के साथ ही आयातित अरहर की कीमतें तेज, दिल्ली में चना और मसूर बढ़े

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को प्रमुख बाजारों में क्वालिटीनुसार देसी अरहर की कीमतों में 50-200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दिल्ली में चना के साथ मसूर के दाम भी बढ़कर बंद हुए।

कोरोना के कारण देशभर की मंडियों में अरहर की दैनिक आवक भी कम हो रही है। लेबर की समस्या के कारण पेराई कार्य भी धीमा हो गया था। तुअर दाल का स्टॉक थोक और खुदरा केंद्रों पर घट रहा है। अरहर दाल की थोक एवं खुदरा में हल्का सुधार आया है।  

मुंबई में दाल मिलों की हाजिर मांग बनी रहने से मुंबई में लेमन अरहर और अरुषा अरहर की कीमतों में 100 से 125 रुपये की तेजी आकर भाव 6,600 रुपये और 6350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बाजार सूत्रों के अनुसार, अरहर की कीमतों में नीचे भाव में सुधार आने की संभावना है क्योंकि कम पैदावार के कारण अरहर के फंडामेंटल मजबूत हैं, सरकार के पास पुराना स्टॉक कम है। हालांकि, विदेशी आयात नियमित अंतराल पर आयेगा, क्योंकि सरकार पहले ही कुल 6 लाख टन का कोटा जारी कर चुकी है। जून में लगभग 30,000-40,000 टन सूडान की नई अरहर और 20,000-25,000 टन अफ्रीका की पुरानी अरहर का आयात होने की उम्मीद है।

बर्मा आधारित स्थानीय व्यापारी के अनुसार, अरहर का स्टॉक 2.5 लाख टन के आसपास है इसमें 50,000 टन पुरानी और लगभग 2 लाख टन नई अरहर का स्टॉक है। इस बीच, भारत से कोई भी व्यापार नहीं हुआ क्योंकि मिलर्स-व्यापारी सरकार से आयात लाइसेंस के आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि, बर्मा में कोई भी विक्रेता नीचे दाम पर बिकवाल नहीं है।


ट्रेडर्स और मिलर्स को आयात लाइसेंस के आवंटन में देरी होने की आशंका है। मद्रास हाईकोर्ट ने 28 जून, 2021 तक डीजीएफटी के आयात कोटा लाइसेंस के लिए तुअर, उड़द, मूंग के लिए वर्ष 2021-22 पर स्टे आर्डर जारी कर दिया है। जबकि व्यापारियों को उम्मीद है सरकारे एक पखवाड़े के भीतर आयात लाइेंसस जारी कर देगी।

दिल्ली में चना की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर राजस्थानी चना के दाम 5,725 से 5,750 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,675 से 5,700 रुपये प्रति​ क्विंटल हो गए।

मसूर की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 7,000 से 7,025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मसूर के भाव मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर तथा आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम मुंबई में 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। मध्य प्रदेश के इंदौर बाजार में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से देसी मसूर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उड़द के भाव चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाजारों में स्थिर बने रहे। दाल मिलों की सीमित मांग बनी रहने से घरेलू बाजारों में गुणवत्ता के अनुसार देसी उड़द के दाम भी लगभग स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: