कुल पेज दृश्य

13 मई 2021

कनाडा के साथ ही आस्ट्रलियाई मसूर के दाम मुंबई में तेज, अरहर, चना, काबूली चना और उड़द स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि अरहर, उड़द के साथ ही चना और काबूली चना के दाम स्थिर बने रहे।

आयातित स्टॉक कम होने एवं मिलों की मांग बढ़ने से कनाडा लाईन की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव मुंबई में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। देश भर की मंडियां बंद होने से मसूर की आवक नहीं के बराबर हो रही है, साथ ही पड़ते नहीं लगने के कारण आगे आयातित मसूर नहीं आयेगी, जबकि मिलर्स और स्टॉकिस्ट नीचे दाम पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मसूर की कीमतें बढ़कर 825 से 840 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ हो गई।

हालांकि, बाजार में लोगों में डरा बना हुआ है कि सरकार मसूर पर आयात सीमा शुल्क को कम कर सकती है। जबकि बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण, कई प्रमुख खपत केंद्रों पर पूर्ण लॉकडाउन के कारण दाल की मांग में गिरावट आई है। दालों में थोक साथ ही खुदरा में ग्राहकी सामान्य के मुकाबले कमजोर है।

आज ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) बंद है।

दाल मिलों की मांग कमजोर होने से बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी क्रमश: 7,500 और 7,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

लेमन अरहर के दाम मुंबई में 6,600 रुपये और अरुषा अरहर के भाव 6,350 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

तंजानिया लाईन के चना के दाम 5,100 रुपये, रुस के काबूली चना के भाव 5,400 रुपये और सूडान के काबूली चना के दाम 5,100 से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: