कुल पेज दृश्य

04 मई 2021

दिल्ली में चना और मसूर तेज, मुंबई में अधिकांश दालों के दाम स्थिर

नई दिल्ली। नीचे दाम पर दाल मिलों की मांग निकलने से दिल्ली में चना और मसूर की कीमतों में तेजी आई, जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे। मुंबई में अधिकांश आयातित दालों की कीमतें स्थिर बनी रही।

दिल्ली में चना के भाव में 75 रुपये की तेजी आकर लारेंस रोड पर राजस्थानी चना के दाम 5,550 से 5,575 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,525 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

मसूर की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मुंबई में लेमन अरहर के दाम 6,500 से 6,550 रुपये और अरुषा अरहर के 6,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

उड़द एफएक्यू के दाम दाल मिलों की सीमित मांग से मुंबई में 7,200 रुपये और पुरानी के 7,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

तंजानियां के चना के भाव 5,000 रुपये, रुस का काबूली चना 5,300 रुपये और सूडान का काबूली चना 5,050 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर टिका रहा।
कनाडा की मसूर के दाम मुंबई में वेसल के भाव 6,050 रुपये और कंटेनर के 6,125 रुपये प्रति क्विंटल रहे। आस्ट्रेलिया की मसूर के दाम 6,175 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

कच्चे माल में दाल मिलों की कमजोर मांग अगले दो सप्ताह तक जारी रह सकती है, क्योंकि कई राज्यों ने आंशिक तो कई ने पूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है। दालों में खुदरा के साथ ही थोक मांग लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है। हालांकि मंडियां बंद होने से दालों की दैनिक आवक भी कहीं बंद तो कहीं सीमित मात्रा में ही हो रही हो रही है।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 48 रुपये की तेजी आई, जबकि जुलाई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 54 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: