कुल पेज दृश्य

07 मई 2021

दिल्ली में चना और मसूर के दाम घटकर बंद, मुंबई में उड़द, अरहर स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग कमजोर होने से शुक्रवार को दिल्ली में चना के साथ ही मसूर के दाम घटकर बंद हुए, जबकि मुंबई में उड़द के साथ ही अरहर की कीमतें स्थिर हो गई।

दिल्ली में राजस्थानी चना के दाम 50 रुपये घटकर 5,600 से 5,625 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए, जबकि मध्य प्रदेश के चना की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 5,575 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में उड़द एफएक्यू के दाम 7,400 रुपये और एसक्यू के भाव 7,900 रुपये प्र​ति क्विंटल पर बंद हुए।

लेमन अरहर के दाम मुंबई में 6,550 रुपये और अरुषा अरहर के 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

चेन्नई में एसक्यू उड़द पुरानी के भाव 7,900 रुपये और नई के 8,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 24 रुपये की गिरावट आई, जबकि जुलाई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 24 रुपये का मंदा आया।

कोई टिप्पणी नहीं: