नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को मुंबई में आयातित दालों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। हालांकि खुदरा के साथ ही थोक बाजारों में प्रोसेस दालों की मांग अभी भी कमजोर बनी हुई है।
व्यापारियों के अनुसार नीचे भाव में मांग निकलने से अगले महीने अरहर की कीमतों में हल्का सुधार बन सकता है, माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में आई कमी के कारण राज्य सरकारें लॉकडाउन में जून के पहले सप्ताह मेमं छूट देना शुरू कर देंगी।
दाल मिलों की मांग कमजोर होने से कनाडा लाईन की मसूर के दाम मुंबई, कांडला, मुंद्रा और हजीरा बंदरगाह के साथ ऑस्ट्रेलिया की मसूर के भाव मुंबई में 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। व्यापारी इस समय देखो ओर इंतजार करों की नीति का पालन कर रहे हैं क्योंकि बाजार में इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं सरकार मसूर के आयात शुल्क में कमी या फिर समाप्त कर कर सकती है।
मुंबई में लेमन अरहर के साथ अरुषा अरहर की कीमतों में 100-100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,150 रुपये और 6,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मिलों की मांग बढ़ने से बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की के दाम 100-100 रुपये तेज होकर क्रमश: 6,800 रुपये और 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बर्मा उड़द की मौजूदा कीमतों में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है क्योंकि जून और जुलाई शिपमेंट के सौदे नीचे दाम पर हो रहे है तथा करीब 1,700-1,800 कंटेनर लेकर 27 मई से 18 जून के बीच बर्मा से 8-9 सीधे जहाजों आने वाले हैं।
मुंबई में तजांनिया लाईन के चना के दाम 50 रुपये बढ़कर 4,850 से 4,900 रुपये, रुस के काबली चना के दाम भी 50 रुपये तेज होकर 5,150 रुपये और सूडान के काबूचना के दाम भी 50 रुपये तेज होकर 4,850 से 5,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर जून वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 74 रुपये की तेजी आई, जबकि जुलाई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 76 रुपये का सुधार आया।
27 मई 2021
मुंबई में दाल मिलों की मांग बढ़ने से आयातित दालों के दाम तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें