कुल पेज दृश्य

27 नवंबर 2020

सीसीआई ने बिनौला के बिक्री भाव तो बढ़ाये लेकिन हाजिर में कमजोर मांग से मंदा

नई दिल्ली। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने शुक्रवार उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला के बिक्री भाव 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज किए, लेकिन हाजिर में ग्राहकी कमजोर होने से बिनौला में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई जबकि कपास खली के दाम स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार बिनौला के साथ ही ​कपास खली की मौजूदा कीमतों में हल्की नरमी तो आ सकती है लेकिन ज्यादा मंदा आने की उम्मीद नहीं है। चालू सीजन में कपास का उत्पादन अनुमान कम है जिस कारण बिनौला की उपलब्धता भी कम रहेगी, इसलिए आगे भाव में तेजी की ही संभावना है।
सूत्रों के अनुसार सीसआई ने शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा में 2,670 से 2,810 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 2,96,500 टन बिनौला की बिक्री की, जबकि बठिंडा में 2,820 से 2,850 रुपये के दाम पर 1,04,430 टन बिनौला बेचा। श्रीगंगानगर में 2,850 से 2,900 रुपये की दर पर 2,10,400 टन और भीलवाड़ा में 2,600 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 48,100 टन बिनौला की बिक्री की।  
हरियाणा के आदमपुर में शुक्रवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 50 रुपये घटकर 2775-2850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम 2300-2350 रुपये प्रति क्विंटल पर​ स्थिर बने रहे। सिरसा में बिनौला के भाव शुक्रवार को घटकर 2,850 रुपये प्रति ​क्विंटल रह गए, जबकि गुरूवार को भाव 2,800 से 2,900 रुपये थे। इसी तरह से ऐलनाबाद में शुक्रवार को बिनौला के दाम 2,850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि गुरूवार को भाव 2,875 रुपये प्रति क्विंटल थे।  कलवानी में बिनौला के दाम 2,850 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। सिरसा में कपास खली के दाम 2,300 से 2,320 रुपये और कैथल में 2,550 से 2,750 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। गोलूवाला में कपास खली के भाव गुरूवार को 2,300 रुपये और जैतसर में 2,300 से 2,325 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
राजस्थान के खैरथल में शुक्रवार को बिनौला के भाव 50 रुपये घटकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों के अनुसार बिनौला में प्लांटों की मांग अच्छी है, जबकि तेल के दाम ऊंचे भाव बने हुए हैं। इसलिए आगे बिनौला में मांग और बढ़ेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में आगे तेजी ही आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: