कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2020

सितंबर में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 44 फीसदी से ज्यादा घटा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अगस्त महीने के मुकाबले सितंबर में ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में सुधार तो आया है लेकिन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में अभी भी निर्यात में भारी कमी देखी जा रही है। चालू वित्त वर्ष के सितंबर में ग्वार उत्पादों का निर्यात 44.26 फीसदी घटकर 19,111 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में 34,286 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। हालांकि अगस्त 2020 में इनका निर्यात केवल 10,297 टन का ही हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 51.46 फीसदी घटकर 1,09,907 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 2,26,436 टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले छह महीनों में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 916 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,875 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: