कुल पेज दृश्य

2117270

19 नवंबर 2020

पहली छमाही में बासमती चावल का निर्यात 27 और गैर-बासमती का 102 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल के साथ ही गैर बासमती चावल का निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है। एपीडा के अनुसार अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 27.57 फीसदी की और गैर बासमती चावल के निर्यात में 102.43 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 23.87 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 18.71 लाख टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 15,968 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,191 करोड़ रुपये मूल्य का ही निर्यात हुआ था।
गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से​ सितंबर के दौरान बढ़कर 50.79 लाख टन का हो चुका है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में इसका 25.09 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब से गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 14,641 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 7,145 करोड़ रुपये का हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के सितंबर में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 3.53 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष के सितंबर में केवल 2.06 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। इसी तरह से गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के सितंबर महीने में बढ़कर 11.38 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष के सितंबर में निर्यात केवल 3.69 लाख टन का ही हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: