नई दिल्ली। रबी की फसलों की बुआई शुरूआती चरण में 18.78 फीसदी बढ़कर 100.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में बुआई 84.97 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार 6 नवंबर तक देशभर में दालों की बुआई में जहां 46.95 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है, वहीं तिलहनी फसलों की बुआई पिछले साल की तुलना में पिछड़ रही है।
रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई बढ़कर चालू रबी में 16.94 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 9.72 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।
रबी दलहन की बुआई चालू सीजन में बढ़कर 36.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 24.79 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई बढ़कर 25.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 17.48 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी में अभी तक केवल 32.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 33.01 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई 31.15 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 31.17 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।
07 नवंबर 2020
रबी फसलों की शुरूआती बुआई 18.78 फीसदी बढ़ी, दलहन की ज्यादा, तिलहन की कम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें