नई दिल्ली। तेल वर्ष नवंबर-19 से अक्टूबर-20 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की गिरावट आकर कुल आयात 135,24,618 टन का ही हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 155,49,566 टन का हुआ था।
साल्वेंट
एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार तेल वर्ष नवंबर-19 से
अक्टूबर-20 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 20.25 लाख टन की
कमी आई है। इस दौरान खाद्य तेलों का आयात घटकर 131.75 लाख टन का हुआ है
जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 149.13 लाख टन का हुआ था।
अखाद्य तेलों का आयात पिछले तेल वर्ष के 46,178 टन से घटकर 41,839 टन का ही
हुआ है।
एसईए के अनुसार अक्टूबर में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई है। अक्टूबर में आरबीडी पामोलीन का भाव बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 798 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि सितंबर में इसका भाव 769 डॉलर प्रति था। क्रुड पॉम तेल का भाव सितंबर के 751 डॉलर प्रति टन से बढ़कर अक्टूबर में भाव 774 डॉलर प्रति टन हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें