नई दिल्ली। सूत्रों के अनुसार नेफेड 12 नवंबर 2020 से मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाण और उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में चना की बिकवाली शुरू करेगी।
दिल्ली के लारेंस रोड़ पर आज चना की कीमतों में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर राजस्थान के चना के भाव 5,225 से 5,250 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,175 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
एनसीडीईएक्स पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में आज चना की कीमतों में 61 रुपये की तेजी आकर भाव 5,235 रुपये और दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में 72 रुपये की तेजी आकर भाव 5,301 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में 73 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
दिल्ली में मसूर के दाम आज 5,650 से 5,660 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि मूंग की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 से 7,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मोठ की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव, 5,500 से 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
अरहर की कीमतों में आज 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की क्वालिटीनुसार तेजी आई। दिल्ली में लेमन के भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
11 नवंबर 2020
एमपी, गुजरात, हरियाण और यूपी तथा राजस्थान में नेफेड कल से बेचेगी चना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें