कुल पेज दृश्य

17 नवंबर 2020

चालू पेराई सीजन के पहले डेढ़ महीनों में चीनी का उत्पादन 191 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2020-21 के पहले डेढ़ महीनों पहली अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के दौरान देश में चीनी का उत्पादन 191.32 फीसदी बढ़कर 14.10 लाख टन का हो चुका है जबकि पेराई सीजन की समान अवधि में केवल 4.84 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 15 नवंबर तक देशभर में 274 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक केवल 127 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई थी।
प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 76 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है तथा राज्य की चीनी मिलों में 15 नवंबर तक 3.84 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 78 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी लेकिन उत्पादन हुआ था केवल 2.93 लाख टन का ही।
महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 15 नवंबर तक 117 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है तथा राज्य में चीनी का उत्पादन 5.65 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन में सूखे और गन्ने का क्षेत्रफल कम होने के कारण पेराई ही नवंबर के चौथे सप्ताह में शुरू हो पाई थी।
कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में 49 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है तथा राज्य में चीनी का उत्पादन 3.40 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में राज्य में केवल 34 मिलों में ही पेराई आरंभ हो पाई थी, तथा इस समय तक चीनी का उत्पादन केवल 1.43 लाख टन का ही हुआ था।
पहली अक्टूबर 2020 को चीनी का बकाया स्टॉक 106.4 लाख टन का बचा हुआ था जबकि चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 311 लाख टन होने का अनुमान है। ऐसे में चालू पेराई में 60 से 70 लाख टन का निर्यात हो भी गया तो, भी चीनी का बकाया स्टॉक ज्यादा बचेगा।
केंद्र सरकार के चीनी के निर्यात और रिजर्व स्टॉक पर सब्सिडी के फैसले का चीनी मिलें इंतजार कर रही है जबकि पेराई सीजन आरंभ हुए डेढ़ महीना बीत चुका है तथा करीब दो लाख टन चीनी निर्यात के सौदे मिलें कर चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: